Loading...

रहे ना रहे हम...




'गाता है मेरा दिल' में गायकों ने प्रस्तुत किये शानदार गीत 


नागपुर। जानी - मानी गायिका परिणीता मातुरकर द्वारा प्रस्तुत गीत 'रहे ना रहे हम ’ को काफी लाइक्स और कमेंट्स मिले। शिव इवेंट्स कार्यक्रम में गायकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गीतों को दर्शकों द्वारा सराहा गया। शिव इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत श्रृंखला 'गाता रहे मेरा दिल - 17' के तहत गुरुवार को हिंदी गीत 'रहे ना रहे हम ...' यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्देशक शालिनी राजकुमार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन शफीक अंसारी ने किया।

इस कार्यक्रम में अतिथि गायिका वनिता ढेंगे, परिणीता मातुरकर और आशा चौधरी मुख्य अतिथि गायक के रूप में उपस्थित थे ।हस कार्यक्रम को शिव इवेंट्स के स्टूडियो से लाइव टेलीकास्ट किया गया। गायिका किरण भोसले, किरण खोब्रागड़े, बबीता शेलोकर, विजया गोरे, राज गोरे, दीपाली वाघोदे ने भी विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की शुरुआत आशा चौधरी ने मुझको इस रात की तनहाई  गीत से की। वनिता ढेंगे ने वो श्‍याम कुछ अजीब थी, पल पल दिल के पास, एक अजनबी हसिना से इत्यादि जैसे गाने गाकर कार्यक्रम में रंग लाया। आशा चौधरी ने वादिया मेरा दमन, आ जाने जा, दो नैना की प्रस्तुति दी। किरण भाेसले ने आते जाते हसते गाते, आवाज दो हमको हम खो गये आदि गीतों की मधुर धुनों से श्रोताओं की तालियाँ बटोरीं। 

किरण खोब्रागड़े ने ये समां समां है प्‍यार का, मेरा नाम चिन चिन चूं जैसे गाने गाकर माहौल बनाया। राज गोरे ने दिल क्या करे, सून साहिबा सुन आदि गीतों का प्रदर्शन किया, जबकि बबीता सेलोकर ने दिसते मजला सुख चित्र नवे जैसे हिंदी-मराठी गीतों का प्रदर्शन किया। परिणीता मातुरकर ने छोड दे सारी दुनीया, वो भूली दासता गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
कला 3587728530640932348
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list