Loading...

22 फरवरी से चलेगी इतवारी - छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन




दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 22 फरवरी’ 2021 से अतिरिक्त 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों  का परिचालन


नागपुर। रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर मंडल द्वारा इतवारी - छिंदवाड़ा के बीच पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। ज्ञात हो कि इतवारी - छिंदवाड़ा के बीच नैरोगेज ट्रेन का परिचालन होता था। यह कार्य 2008 से शुरू किया गया था। जिसे 2011 में ही पूरा होना था। वह अब जाकर 2021 में पूर्ण हुआ। इस क्षेत्र का नागपुर से व्यापारिक संबंध है। मध्य प्रदेश का अधिकतर व्यापार इतवारी नागपुर से होता है। 
छिंदवाड़ा पॅसेंजर स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी 2021 से दौड़ेगी!
 
इतवारी से सुबह 7.45 छूटेगी 11.45 छिंदवाड़ा पहुंचेगी।
छिंदवाड़ा से दोपहर 12.45 छूटेगी शाम 5.30 इतवारी पहुंचेगी।

 उसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनो के मध्य  अन्य 13 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों  का परिचालन दिनांक 22 फरवरी, 2021 से शुरू किया जा रहा है । 

 इन गाड़ियों में :–
 (1) 08741 दुर्ग - गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 
(2) 08742 गोंदिया - दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 
(3) 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 
(4) 08744 इतवारी - गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 
(5) 08746 रायपुर - गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 
(6) 08210/08208 बिलासपुर - गेवरा पैसेंजर स्पेशल 
(7) 08219 बिलासपुर - चिरमिरी एक्सप्रेस स्पेशल 
(8) 08815 रायपुर - केवटी डेमू पैसेंजर स्पेशल
(9) 08816 केवटी - रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
(10) 08119 इतवारी - छिंदवाड़ा पैसेंजर स्पेशल एवं 
(11) 08120 छिंदवाड़ा - इतवारी पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 22 फरवरी’ 2021 से शुरू किया जा रहा है तथा 
(12) 08745 गेवरा रोड़ - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल व 
(13) 08220 चिरमिरी - बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 23 फरवरी से किया जाएगा।
यातायात 3484413733758364937
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list