स्वास्थ्य के प्रति रहे सजग : डॉ. राम थारवानी
https://www.zeromilepress.com/2021/02/blog-post_980.html
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 189 लाभान्वित
नागपुर। सच्चो सतरामदास सेवा मिशन, जरीपटका की ओर से झिंगाबाई टाकली, न्यू लक्ष्मीनगर स्थित हनुमान मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में अपने मार्गदर्शन में डॉ. राम थारवानी ने कहा कि मौजूदा हालातों को देखते हुए अपने स्वास्थ्य के लिये सतर्कता की नितांत आवश्यकता हैं.
लापरवाही की वजह से काफी बीमारियां तेजी से पाव पसार रही हैं. सेवा कर्म, दान धर्म पर अमल करते हुए मिशन की ओर से परिसर में 2014 से शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा हैं. शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी दादा घनश्यामदास कुकरेजा, आशा मेडिकल, सदर के संचालक दर्शन थारवानी, अनिल सेवानी का विशेष सहयोग रहा.
प्रमुखता से किशोर रहिजा की मौजूदगी रही. शिविर में 189 मरीजों की जांच कर वेक्सीन दी गयी. चिकित्सकों ने जांच उपरांत योग्य परामर्श मरीजों को दिया.

