केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का वीएसएसएस ने किया स्वागत
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_342.html
नागपुर। पुरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले विश्व सिंधी सेवा संगम ने रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का शाल, श्रीफल एवं बुके से हार्दिक स्वागत किया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि रविवार को श्री गडकरी हिंगणघाट पुल के उदघाटन समारोह के पूर्व विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष जगदीश भाई मिहानी के निवास स्थान पर जाकर भोजन लिया और मिहानी परिवार के साथ करीब एक घंटे तक समय बिताया।
साथ मे हिंगणघाट के नगराध्यक्ष और विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष प्रेम बसंतानी ने भी गड़करीजी का भावभीना स्वागत किया। हिंगणघाट में जगदीश मिहानी परिवार समाजसेवी और भाजपा से समर्पित रूप से जुड़ा है। मिहानी परिवार की विश्वविख्यात स्वाद चाय का निर्माण करती है जो कि पूरे देश मे बेहद ही लोकप्रिय चाय है।