गोपाल खेमानी ने सिंधी हिंदी फिल्मों में बनाई पहचान
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_35.html
'सितारा कला जा' कार्यक्रम में सिंधी फिल्म बनाने का संकल्प
नागपुर। सिंधी रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल खेमानी ने सिंधी हिंदी फिल्मों में पहचान बनाई है।
इस आश्य के विचार नागपुर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत सिंधुडी़ यूथ विंग व सुहिंणा सिंधी पूना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दादा रोचलदास केवलरामानी की स्मृति में फेसबुक पर आयोजित 'सितारा कला जा' इस कार्यक्रम में कलाकारों व वक्ताओं ने कहे।
प्रस्तावना में प्रोग्राम डायरेक्टर तुलसी सेतिया ने बताया कि गोपाल खेमानी का सिंधी नाटकों को नागपुर में शुरु करवाने में विशेष सहयोग रहा है। भारतीय सिंधू सभा नागपुर के संस्थापक महासचिव हैं। भारतीय सिंधू सभा सांस्कृतिक मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक किशोर लालवानी ने कहा कि गोपाल खेमानी ने सिंधी रंगमंच के भीष्मपितामह स्व. सुंदर बुटाणी को सिंधी नाटकों के लिए निर्देशित करने हेतु प्रेरित किया। गोपाल खेमानी ने उस दौर में कई नाटकों में अहम किरदार निभाए।
फिल्म निर्देशक मोहन सचदेव ने बताया कि गोपाल खेमानी ने सिंधी फिल्म 'वाईसर ई गुम' में पुलिस कमिश्नर व 'ट्रपड़ टेशन ते' में बिल्डर व विलियन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके सुपुत्र विनोद खेमानी ने भी कांट्रेक्ट किलर की भूमिका निभाई। सुहिणा सिंधी पूना के अध्यक्ष पीतांबर पीटर ढलवानी ने कहा कि सिंधी हिंदी फिल्मों कार्य करने वाले गोपाल खेमानी बहुप्रतिभाशाली व्यकतित्व के धनी है। गोपाल खेमानी की सुपुत्री रेडियो सिटी की सुप्रसिद्ध आर. जे. दीपिका खेमानी ने अपने आर.जे.अंदाज में कहा कि नेशनल इंशोरेन्स कंपनी के सीनियर डिवीज़नल मैनेजर पद से रिटायर्ड पप्पा की प्रेरणा से इस मंज़िल तक पहुंची हूं।
उन्होने प्रणाली, काबूली वाला पठान आदि फिल्मों में अभिनय किया, इन फिल्मों विनोद खेमानी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मेट्रो ग्रूप आफ कंपनी के चेअरमेन व कलाकार योगेश गंगवानी ने कहा कि गोपाल खेमानी के मार्गदर्शन में सबक़, औकात, जागो, एम्बिशन, कुंवारा इन शार्ट फिल्मों का निर्माण हुआ और इन फिल्मों अभिनय का अवसर भी मिला। इस फिल्म के निर्देशक हृर्देश कांबले थे। इस अवसर पर सिंधी नाटकों निर्देशक तुलसी सेतिया ने खेमानी व अन्य उपस्थित कलाकारों से आव्हान किया कि अब सिंधी फ़िल्म के निर्माण में लग जाएं और सभी ने पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
गोपाल खेमानी ने अपने सत्कार के उत्तर में कहा स्व. अर्जुनदास कुकरेजा ने भारतीय सिंधू सभा का जब नागपुर में गठन किया तब महासचिव पद पर मुझे नियुक्त किया। दादा सुन्दर बुटाणी के निर्देशन में की नाटकों का मंचन किया, फिल्मों में अभिनय का मौका मिला। अब नागपुर में सिंधी फ़िल्म बनाने का संकल्प हमने लिया है। वर्तमान में घनश्यामदास कुकरेजा के सानिध्य में भारतीय सिंधू सभा नागपुर के महासचिव के रुप में सिंधुड़ी यूथ विंग के उपाध्यक्ष के रुप में भाषा, कला व संस्कृति के जतन के लिए प्रयासरत रहूंगा।
इस अवसर पर गोपाल खेमानी द्वारा अभीनित दृश्यों को दर्शाया गया। भारतीय सिंधू सभा द्वारा किशन आसूदानी के मार्गदर्शन में बनीं फिल्म 'जोति सां जोत बरे' तथा औकात फ़िल्म की अभिनेत्री जया चेलानी ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर परसराम चेलानी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन किशोर लालवानी ने किया। कार्यक्रम के समापन में कोरोना महामारी से संपूर्ण विश्व को छुटकारा मिले तद्हेतुषइष्टदेवता झूलेलाल जी से पल्लव प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पवन मटलानी व प्रेम मटलानी ने किया।