साकली खेल में नागपुर का दबदबा
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_70.html
नागपुर। ट्रेडिशनल साकली स्पोर्ट्स एसोसिएशन महाराष्ट्र व सोलापुर जिल्हा ट्रेडिशनल साकली स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय साकली स्पर्धा का आयोजन सिंहगड यूनिवर्सिटी, सोलापुर में किया गया। जिसमे करीब १५ जील्हो से टीम ने सहभाग लिया। जिसमे नागपुर टीम ने फाइनल मुकाबले में धाराशिव जिल्हे को हरा कर प्रथम क्रमांक अपने नाम किया। प्रथम क्रमांक नागपुर, द्रुतीय क्रमांक धाराशिव जिल्हा, तृतीय क्रमांक नांदेड जिल्हा विजेता रहे। सभी खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी, व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी ने अपनी इस सफलता का श्रेय सुनील ठाकरे सर, प्रशिक्षक किरण यादव को दिया।
विविध भारतीय खेल में से साकली यह भी एक पारंपरिक खेल है जिसे अपनी पीढ़ी भूलते जा रही है, इसी उद्देश से साकली स्पोर्ट्स खेल का आयोजन प्रीतम पिंजरकर, महबूब अंसारी,निकिता कुंभलकर, सुभाष मोहित, मोहम्मद रफीक , तेजस मोहित द्वारा किया गया।