Loading...

हिंदी महिला समिति के अंताक्षरी कार्यक्रम ने महिलाओं को किया ऊर्जावान


नागपुर। आज जब कोरोना वायरस के कारण सभी घरों में बेजुबान कैदी बन कर बैठने को मजबूर  हैं और इस वजह से महिलाओं की मानसिकता अस्त व्यस्त हो रही हैं, ऐसे में इस दमघोट माहौल से भले ही कुछ घंटों के लिए ही सही पर हिंदी महिला समिति की अध्यक्षा रति चौबे ने ऑनलाइन अंताक्षरी का रास्ता निकाला।

इस कार्यक्रम में निर्णायक रही लखनऊ की 'तनु खुल्बे' जब आई तो उनकी खूबसूरती देख तालियों के स्वर गूंजने लगे। अध्यक्षा रति चौबे ने संचालन किया। शशी भार्गव (प्रज्ञा) की सरस्वती वंदना से शाम रसमय हो गयी। 

मुख्य अतिथि व निर्णायिका तनु खुल्बे ने दीप प्रज्वलित कर लखनवी अंदाज में वातावरण को उर्जावान कर दिया, जिस से सभी बहनों के चेहरे खिल उठे। ऑनलाइन अन्ताक्षरी प्रतियोगिता में दो समूह 'मुखड़ा' और 'अतंरा' बने।

मुखड़ा के प्रतियोगी 'लाल' परिधान व अंतरा के प्रतियोगी 'पीले' परिधान में सज संवर कर उपस्थित रहे। सभी उत्सुकता से कार्यक्रम के आरम्भ होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी रति चौबे ने ये पंक्तियां बोल माहौल को और भी किया उर्जित - सुख चैन की छांव में आज हम बैठै हैं, कोरोना की उलझन से निकल, हम कुछ पल मस्त हो बैठै है, अब ये मुस्कान, हंसी, मस्ती के पल हमारे हैं, सुन 'सुर' व 'तालियों' की आवाज आज दुनियां से होंगे बेखबर।
        
अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का शुभारंभ निर्णायिका तनु खल्बे द्वारा गाये गीत 'आ देखे जरा किस में कितना है दम, जम के रखना कदम मेरे साथिया' से हुआ। फिर शुरु हुई मुखड़ा व अतंरा टीम की आपस में गीत टक्कर। दोनो टीम में एक से एक गायक रहे जो रुकने का नाम नहीं ले रहे थे,। हास्य व कई मुद्राओं के साथ सब जमकर आपस में गीतों के प्रतिउत्तर दे रहे थे। 

मस्ती के माहौल में मस्त हो दोनों समूहो को बराबरी का निर्णय देते हुए निर्णायिका तनु खुल्बे ने 'लाल छड़ी मैदान खड़ी, क्या खूब लड़ी क्या खूब लड़ी' गीत से कार्यक्रम का समापन कर माहौल को खुशनुमा कर दिया।

टीम मुखड़ा के प्रतियोगी रहे रति चौबे, सरोज गर्ग, रेखा पांडे, पूनम बहल, उमा हरगल, रेशम मदान, किरण हटवार, मीरा जोगलेकर, रश्मि मिश्रा व सुषमा अग्रवाल। टीम अंतरा के प्रतियोगी रहे संतोष बुधराजा, कविता परिहार, चित्रा तूर, शशी भार्गव 'प्रज्ञा', अंजलि भांगे, मीना तिवारी व ममता शर्मा। 

कार्यक्रम रोचक और उत्साहवर्धक रहा, होस्ट रही रेखा पांडे जिन्होंने बखूबी ऑनलाइन कार्यक्रम पर सबको संभाल कर रखा। सबसे अधिक गीत गाने में अग्रणी रही प्रतियोगी शशी भार्गव, संतोष बुधराजा, सुषमा अग्रवाल, अंजली भांगे, सरोज गर्ग और किरन हटवार। यह एक यादगार कार्यक्रम रहा। 

संस्था की अध्यक्षा रति चौबे ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए महिलाओं को ऊर्जावान करने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हिन्दी महिला समीति द्वारा होते रहेंगे।
प्रतियोगिता 1597063322035717287
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list