Loading...

सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चेप्टर का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता


नागपुर। सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया नागपुर लेडीज चेप्टर की तरफ से जुन माह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शोभा भागीया, अध्यक्ष श्रीमती जया खत्री, पेट्रन श्रीमती लक्ष्मी वाधवानी, श्रीमती सोनल लालवानी, श्रीमती रेश्मा रोहरा, उपाध्यक्ष श्रीमती निशा मेठवानी, सचिव श्रीमती भारती आसुदानी, कोशाध्यक्ष श्रीमती रश्मी हरीरामानी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती दिव्या गुरबानी, श्रीमती रीता जेसवानी व जन संपर्क अधिकारी श्रीमती नीलम जयसिंघानी मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

प्रतियोगिता में दस वर्ष से बीस वर्ष के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियो का अत्यधिक प्रतिसाद मिलने के कारण प्रतियोगिता को तीन हिस्सो में विभाजित किया गया। शुक्रवार,  जुन को 6-1 ग्रूप मे दस वर्ष से बारह वर्ष के विद्यार्थी, रविवार, ६ जून को G-2 ग्रूप मे तेरह वर्ष से पंद्रह वर्ष के विद्यार्थी व सोमवार, ७ जून को G-3 ग्रूप मे सोलह से बीस वर्ष के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। 

पेट्रन लक्ष्मी वाधवानी, पेट्रन सोनल लालवानी, पेट्रन रेश्मा रोहरा द्वारा पुरुस्कार प्रायोजित किये गये। G-1 ग्रूप मे एनिषा तनवानी, रुद्राक्ष शर्मा व आदित्य मंगरोले ने पुरुस्कर प्राप्त किये। G-2 ग्रूप मे कार्तिक सतीजानी, वंशिका इंदुरकर व अंशुल धोटे विजेता रहे। G-3 ग्रूप मे साहिल गुप्ता, चिराग रुघवानी तथा अभिमन्यू भोयर ने सफलता प्राप्त की।

प्रतियोगिता का संचालन अमेरिकन मेटरालोजिकल सोसायटी, अमेरिकन गणित सोसायटी, अमेरिकन फिजीकल सोसायटी के सदस्य, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं हिंदी लेखक डॉक्टर भारत खुशालानी ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती शोभा भागीया तथा अध्यक्ष श्रीमती जया खत्री द्वारा किया गया। 

आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष व प्रोजेक्ट निदेशक श्रीमती निशा मेठवानी, प्रोजेक्ट निदेशक श्रीमती दिव्या गुरबानी तथा सचिव श्रीमती भारती आसुदानी ने किया। यह कार्यक्रम इस करोना काल मे विद्यार्थियो के लिये प्रेरणादायक साबित हुआ व इस कार्यक्रम को जनता के द्वारा अत्यधिक सराहा गया।
प्रतियोगिता 833328216870976167
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list