विंग्स टू फ्लाई सोसायटी का बुनियादी साक्षरता हेतु बच्चों के लिए वेबिनार
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_14.html
नागपुर/रायपुर। विंग्स टू फ्लाई सोसायटी द्वारा विगत पांच वर्ष प्रतिमाह किलोल बाल पत्रिका का ऑनलाइन व पिछले वर्ष से 24 पेज की किताब का सम्पादन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। किलोल बाल पत्रिका विंग्स टू फ्लाई सोसायटी द्वारा प्रकाशित होती है जिसमें बच्चों के बुनियादी शिक्षा जैसे पठन - वाचन कौशल के विकास के लिए एक अभिनव पहल की जा रही है, जिसमें विभिन्न जिले के बच्चे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।
किलोल बाल पत्रिका के विभिन्न अंकों में से मनपसंद रचना को लाइव सुनने और सुनाने का यह सुनहरा अवसर प्राप्त होने से शिक्षकों व बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। संपादक मंडल के निर्देशन में यह कार्यक्रम बहुत ही सफल दिखाई दे रहा है। विभिन्न शिक्षक रचनाकार, साहित्यकारों एवम बच्चों की स्वरचित कृति को अपने पसंद से चयन कर कविता वाचन करने में बच्चे अपनी स्वरुचि दिखा रहे हैं।
बच्चों को कोरोना त्रासदी के दौरान शिक्षण से जोड़े रखने का सर्वोत्तम उपाय है जिसमे बच्चों के वाचन - लेखन कौशल का विकास को प्राथमिकता दी गई है। यह कार्यक्रम उनकी कल्पना शीलता को अवसर प्रदान का बहुत ही सुंदर जरिया है।
विंग्स टू फ्लाई सोसायटी के द्वारा निकट भविष्य में तीन प्रमुख कार्यक्रम का होना तय बताया जा रहा है एक तो किलोल में प्रकाशित रचनाओं का प्रस्तुतिकरण, दूसरा किलोल के लिए जो शिक्षक रचनाएँ लिखते हैं उनकी रचनाओं का उन्हीं शिक्षक साथियों द्वारा वाचन। तीसरा नन्हें मुन्ने बच्चे अपनी कल्पनाशीलता से अपनी भाषा अपनी स्वरचित कविताओ का प्रस्तुति करण। ये तीनो कार्यक्रम विंग्स टू फ्लाई सोसायटी द्वारा सभी तक पहुँचाई जाएंगी।
साथ ही बच्चों को प्रत्येक माह लाइव प्रस्तुतिकरण करने का मौका भी प्राप्त होगा। किलोल संपादक मंडल की ये अभिनव पहल अत्यंत सराहनीय है जो बच्चो को अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करेगा ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संपादक मंडल की टीम, लगातार जुटि है जिसमे पुनीत अग्रवाल, रीता मंडल, राज्यश्री साहू, शिप्रा बेग, के. शारदा, वृंदा पंचभाई, ताराचंद जायसवाल विशेष सहयोग कर रहे है।