डोरली गांव मे आग लगने से तीन मकान जले
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_48.html
चंद्रशेखर चिखले एवं सरपंच राकेश हेलोंडे ने अग्नि पीड़ितों को दिया अनाज तथा धनादेश
नागपुर। काटोल तहसिल के डोरली (भिं) गाँव मे आज बुधवार 9 मई को सुबह 8.30 बजे एक घर मे आग लगी, आग तेजी से फैलती हुई 3 घरों मे लग गई। गाॅव के लोगो ने आग बुझाने का तेजी से प्रयास किया। तुरंत अग्निशमन दल की 2 बंब और दल के लोग घटनास्थल पर पहुँचकर आग को काबु मे किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही नागपुर जिल्हा परिषद के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले घटनास्थल पर पहुँचे, जले हुये मकान का निरीक्षण किया।
जो लोगों के घर जले उसमे विठाबाई लक्ष्मण टुले, राधाबाई पुरूषोत्तम टुले, नारायण नामदेव सरोदे, इनका काफी जादा नुकसान हुआ। जिसमे सोने के गहने, अनाज, पैसे और किमती चिजे जलकर खाक हो गई। परिजनो को तुरंत 50 किलो अनाज जिसमे 20 किलो चावल और 30 किलो गेहुँ और सरपंच राकेश हेलोंडे ने ग्राम पंचायत की ओर से प्रति परिवार 10 हजार का धनादेश चंद्रशेखर चिखले के हस्ते प्रदान किया।
काटोल पं. स. सभापती धम्मपाल खोब्रागडे, पूर्व पंस. सदस्य निशिकांत नागमोते, तहसिलदार रामकृष्ण जंगले, सरपंच राकेश हेलोंडे, उपसरपंच प्रविण धोटे, ग्रामसेवक राहुल काठोडे, तलाठी बी.डी.अंबाडारे, विजय झोडे, विष्णू सातपुते, रमेश जिवतोडे, बबलु बराडे, सतिश कापसे उपस्थित होते. सरकार की ओर से आवास और आर्थिक मदत देने के लिए अनिलबाबु देशमुख पुर्व गृहमंत्री इनके माध्यम से प्रयास करने का आश्वासन चंद्रशेखर चिखले ने अग्निपिडीत परिवार को दिया।