दूनेश्वर पेठे के अध्यक्ष बनने पर राकांपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_53.html
बांटी मिठाईयां और बैंड बाजों के साथ उड़ाया गुलाल
नागपुर। आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त नागपुर शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे की मुंबई में घोषणा होते ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नागपुर कार्यालय गणेशपेठ में जश्न का माहौल हो गया।
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी व बैंड बाजों के साथ गुलाल भी उड़ाया।
इस अवसर पर युवक अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी ने कहा कि दुनेश्वर पेठे के रूप में पार्टी ने एक अच्छे स्वच्छ छवि के मिलनसार व्यक्ति, जिसका जनाधार है, ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया है। जिससे निश्चित ही पार्टी को फायदा मिलेगा एवं आने वाले समय में मनपा चुनाव में पार्टी दुनेश्वर पेठे के नेतृत्व में नागपुर मनपा में सत्ता काबीज करेंगी ऐसी बात राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ने कही है।
इस अवसर पर संतोष सिंह, अमोल पारपल्लीवार अमित पिचकाटे, शिव भेंडे, रिज़वान अंसारी, दयाशंकर दुबे, सूफी टाइगर, राहुल पांडे, प्रणय जांबुलकर, अनिल बोकड़े, शेखर पाटील, सत्यम मिश्रा, तुषारसिंह भाटी, विश्वास पक्कीडे, संदीप मेंढे, रवि मारशेट्टीवार, आनंद चहांदे, प्रवीण पाटिल आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।