मातोश्री वृद्धाश्रम में खाद्यान्न व काढ़ा वितरित करने जुटी संस्थाएं
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_645.html
नागपुर। भारतीय आदिम जाति सेवक संघ द्वारा संचालित मातोश्री वृद्धाश्रम में सामाजिक संस्थाओं ने बुजुर्गों की सेवा करते हुए पौष्टिक खाद्यान्न एवं इम्यूनिटी काढ़े का वितरण किया.
सेवाभावी संस्था अन्नक्षेत्र फाउंडेशन की कार्यपालक निदेशिका अरुणा पुरोहित, कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा एवं आसंमत फाउंडेशन के महासचिव डा रवि गिरहे के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सोल्लास संपन्न हुआ.
वुमेन एम्पावरमेंट एंड नेटवर्किग इनीशिएटिव (वेणी) की अध्यक्ष, चांगुलप़णाची चलवल सिल्वर एज यूथोपियन व हायजेनिक टॉयलेट मुवमेंट की अध्यक्ष अरुणा पुरोहित द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
इम्यूनिटी काढ़े का वितरण नरेंद्र सतीजा, नोबल संजीवनी काढ़ा के वितरक किशोर हांडा व डा जी एस खंडेलवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम में रंगकर्मी सारिका व संजय पेंडसे, दत्ता फडनवीस, सुप्रिया माहुरकर, सुनील जोगलेकर, मेघा गिरहे आदि की प्रमुख उपस्थिति रही.