Loading...

विख्यात सिंधी हास्य कलाकार एवं महिला सेलिब्रेटियों को किया सम्मानित


नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संघटन विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा मंगलवार को महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के हस्ते 51 वर्षों से सिंधी समाज के विश्वविख्यात सिंधी कलाकार सिंधी समाज के अमिताभ बच्चन गुजरात के परमानंद प्यासी का पूरे विश्व के सिंधी समाज की तरफ से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 


विश्व सिंधी सेवा संगम के पूर्व नागपुर कार्यालय हनी अर्जुन कौशल्या टावर में सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार प्यासीजी, पूनम कुकरेजा, दृष्टि कुकरेजा का भी वीएसएसएस ने अवार्ड, शाल, श्रीफल, बुके देकर सत्कार किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र महिला टीम की डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, सुनीता जेसवानी महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष रीथ रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध, महासचिव शिल्पा तलरेजा, स्वाति माखीजा ने भी अवार्ड विजेताओं को बुके देकर सत्कार किया। 

इस अवसर पर प्यासी ने मनोरंजक चुटकुले सुना कर लोटपोट किया। बेटियो पर भावुक गीत सुना सभी को रुलाया और वरुण देवता का पल्लव गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्यासीजी, पुनमजी और दृष्टिजी ने विश्व सिंधी सेवा संगम का सम्मान हेतु आभार माना और सिंधी सेवा के लिए हरदम तत्पर रहेंगे। डॉ भाग्यश्री और सुनीता ने तीनों विजेताओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का कुशलता से संचालन डॉ रिचा सुगंध ने किया तथा आभार रीथ रूपानी और शिल्पा तलरेजा ने किया।
सम्मान 7117439403747044506
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list