समर्पण सेवा समिति ने मनाया तिथि अनुसार शिवराज्याभिषेक दिन
https://www.zeromilepress.com/2021/06/blog-post_727.html
नागपुर। समर्पण सेवा समिति (मेडिकल बैंक) ने हिंदी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवजी महाराज का तिथि अनुसार शिवराज्याभिषेक उत्सव मनाया। सर्वप्रथम समिति सचिव नरेश जुम्मानी व उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने सयुंक्त रूप से शिवाजी महाराज की पूजा अर्चना कर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राजमाता जिजामाता की भी पूजा अर्चना की।
तिथि अनुसार आज छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक दिन है। इस कार्यक्रम में रमेश जसोरे, राकेश बी अग्रवाल, तुलसी हरियाणी, जितेश सोहनदानी, सतीश जैन, विक्रम खुराना, नरेंद्र कौशिक, मनोज तिवारी, अजय टककामोरे, रोशन खंडवानी, प्रवीण जुम्मानी, अशोक हाड़ा, आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे।