Loading...

पृथ्वीराजसिंह चौहान फिल्म को लेकर क्षत्रिय समाज में रोष


नागपुर। यशराज बैनर तले बनने वाली 'पृथ्वीराज सिंह चौहान' फिल्म को लेकर पूरे भारतवर्ष के क्षत्रिय समाज में रोष व्याप्त हैं, जगह जगह विरोध किया जा रहा है। 


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, खंगार क्षत्रिय महासभा, राजपूत चेतना मंच, करणी सेना, भामटा समाज, गौंड राजपूत समाज के साथ सभी इतिहास प्रेमी संगठन इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। इतिहास हमारी धरोहर है, राजा खेतसिंह खंगार गढ़कुंडार प्रतापी राजा रहे हैं। बचपन से ही पृथ्वीराजसिंह चौहान के घनिष्ठ मित्र भी रहे हैं। वीर प्रतापी योद्धा का फिल्म पृथ्वीराज चौहान में जरा भी उल्लेख नहीं किया किया गया। 

इस बात को लेकर कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर श्रीमती विमला आर को एक प्रतिवेदन डॉ चंदन सिंह रोटेले, राणा प्रताप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत सिंह खंगार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष, कमलेश सिंह राष्ट्रीय खंगार छत्रिय महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विदर्भ के युवा अध्यक्ष ठाकुर, डॉ कविता परिहार, वरिष्ठ महामंत्री अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा श्रीमती निर्मला खंगार, खंगार क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष, 

राष्ट्रीय क्षत्रिय खंगार संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक सी के सिंह हैं एवं प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह खंगार राजेंद्र सिंह चौहान, अनूप सिंह गहलोत, महेश सिंह खंगार, अशोक सिंह, अखिल भारतीय महासभा के अध्यक्ष दीनानाथ चौहान, संदीप सिंह खंगार, योगेश सिंह खंगार, करण ठाकुर, अमृता ठाकुर, रश्मि सिंह खंगार, सुनिता खंगार, सुनिल खंगार, भरत सिंह ठाकुर, शुभम सिंह खंगार, महेंद्र सिंह खंगार आदि भाई बहन शामिल हुए थे। 

यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा, जिसमें सभी वीरांगनाओं की भी भागीदारी होगी। इसी फिल्म की शूटिंग यदि कुंभलगढ़ किले पर की जाती तो एक स्वर्णिम इतिहास बन जाता।
समाचार 2131446691577636430
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list