Loading...

मेंढेपठार अंतर्गत आजनगांव में किया प्रतिबंधात्मक टीकाकरण


नागपुर। आरोग्य उपकेंद्र मेंढेपठार (बाजार) अंतर्गत उच्च प्राथमिक शाला, आजनगांव ता. काटोल मे आज सोमवार 26 जुलाई को कोवीड -19 प्रतिबंधात्मक टीकाकरण किया गया। इसमे 18 से 44 वर्षे की आयु और 45 वर्ष की उपर आयु के 171 नागरिकों टीकाकरण किया। 

इस टीकाकरण के दौरान केंद्र को नागपुर जिल्हा परिषद के पुर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चिखले ने भेंट कर टीकाकरण कार्य की सराहना की। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता गणेश जिचकार, गजानन सहारे, बळवंत पानबुडे, अश्विनी नागमोते, विजय काळे, सतिश कापसे उपस्थित थे। 

इस टीकाकरण मे आरोग्य सेविका भारती भांडारकर, हेमंत हरबडे, विजय देवते, रामभाऊ ढवळे, वैशाली गहुकर, अंगणवाडी सेविका शोभा मोहोड, आशा वर्कर सुलोचना वंजारी ने सहकार्य किया। इस अवसर पर 18 वर्ष की उपर आयु वाले सभी नागरिकों से टीकाकरण करने की तथा प्रशासन को सहकार्य करने की अपील चंद्रशेखर चिखले ने की है।
स्वास्थ्य 4099046851638644638
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list