मोहम्मद सलीम यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_6.html
नागपुर। नैशनल ह्यूमन वेलफेयर कॉन्सिल नई दिल्ली की ओर से रविवार 4 जुलाई को बाबूराव धनवटे सभागृह शंकर नगर में युवा सम्मेलन तथा नैशनल यूथ आइकॉन अवॉर्ड - 2021 का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कोरोनाकाल में अपने सहयोगी कलाकारों के लिए उल्लेखनीय कार्य तथा सांस्कृतिक क्षेत्र के अपने अमूल्य योगदान के लिए 'यूथ आइकॉन अवॉर्ड -2021' से मोहम्मद सलीम इन्हें अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के अध्यक्ष नरेश गड़ेकर, पंजाब आयटी सेल के प्रमुख प्रतीक आलुवलिया तथा उद्याेजक मंजीत शर्मा इनके द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा के अध्यक्ष अजय पाटील ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन तथा मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष गुंजन मेहता इन्होंने किया। कार्यक्रम में संपूर्ण महाराष्ट्र से 50 युवा शामिल हुए।
मोहम्मद सलीम को मिले इस सम्मान के लिए डॉ गिरीश गांधी, डॉ पिनाक दंदे, दीपक निलावार, आकांक्षा नगरकर देशमुख, असलम शेख, राजेश चिटनिस, रूपाली मोरे तथा कई महानुभावो ने अभिनंदन किया।