सांसद डॉ. महात्मे ने सोनेगांव में स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_92.html
भाजपा दक्षिण पश्चिम युवती मोर्चा का आयोजन
नागपुर। भाजपा दक्षिण पश्चिम नागपूर मंडल युवती मोर्चा एवं भाजपा वैद्यकीय आघाडी की ओर से नागरिकों के लिये नि:शुल्क बीपी, शुगर, नेत्र - दंत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन युवती मोर्चा प्रमुख निधि नितिन तेलगोटे के संयोजन में किया गया. निधि ने जानकारी दी कि देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में दुर्गा मंदिर, सोनेगाव में आयोजित शिविर का उद्घाटन सांसद पदमश्री डॉ विकास महात्मे के हस्ते हुआ. दक्षिण पश्चिम मंडळ अध्यक्ष किशोर वानखेडे, नगरसेविका मीनाक्षी तेलगोटे, दक्षिण पश्चिम महिला आघाडी अध्यक्ष वर्षा चौधरी, दक्षिण पश्चिम युवा मोर्चा अध्यक्ष यश सातपुते प्रमुखता से उपस्थित थे.
शिविर में डॉ गिरीश चरडे, डॉ श्रीरंग वराडपांडे, डॉ प्रणय चांदेकर, अक्षय मुलमुले आदि चिकित्सकों ने मार्गदर्शन किया. आयोजन को सफल बनाने में मंगेश झोटिंग, श्वेताभ मिश्रा, पारस तांबोळी, ज्योत्स्ना कुर्हेकर, महाजन काका, हर्षा आयाचीत, वंजारी काका ने अथक परिश्रम किया.