Loading...

ये समा समा है...


गायकों ने मधुर गीतों के साथ बांधा समा 

नागपुर। ये समा समा है, आपकी नजरों में, तूने ओ रंगिले, तेरा साथ है तो ऐसे एकसे बढकर एक गीतों के साथ संगीता सूर्यवंशी ने शनिवार को हुये संगीतमय कार्यक्रम में धूम मचा दी।
संगीता सूर्यवंशी द्वारा 'सागर किनारे' आयोजन किया गया था जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गायक मनीष पाटिल मौजूद थे। 

इस कार्यक्रम को सांस्कृतिक उत्सव लॉन, दाभा चौक, वाड़ी रोड, नागपुर   स्थित स्टूडियो से फेसबुक पर लाइव किया गया।गायक प्रवीण भिवगड़े, सूरज शर्मा और वैभव देवपुजारी ने संगीता सूर्यवंशी के साथ विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रवीण भिवगड़े द्वारा प्रस्तुत ये शाम मस्तानी से हुई। क्या हुआ तेरा वादा इस गाने पर सूरज शर्मा ने दर्शकों को बांधे रखा। वैभव देवपुजारी द्वारा प्रस्तुत गीत 'दीवाना दिल दीवाना' को खूब सराहना मिली। 

जाने कैसे कब कहूं, वा-यावरती गंध, आपकी नजरों ने समझा, तुम दिल की धड़कन, जैसे हिंदी मराठी गीतों के माध्‍यम से गायकों ने दर्शकों को खुश कर दिया । चलते चलते इस गीत की प्रस्तुति के साथ सभी गायकों ने कार्यक्रम का समापन किया।
कला 3458521411969560780
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list