Loading...

अजनी रेल्वे स्टेशन की तर्ज पर इतवारी, कलमना, भांडेवाडी रेल्वे स्टेशन का होगा विकास


विधायक द्वय कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे मिले रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे से 

नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी इनके प्रयासो से नागपूर शहर में अजनी रेल्वे स्टेशन का विस्तार तेज गति से हो रहा हैI इसी तर्ज पर इतवारी रेल्वे स्टेशन, कलमना तथा भांडेवाडी रेल्वे स्टेशन का भी विकास होना चाहिये I इस संदर्भ में विधायक द्वय कृष्णा खोपडे तथा विकास कुंभारे आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे से मिलकर इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा कीI 

विधायक कृष्णा खोपडे ने बताया की, इतवारी रेल्वे स्टेशन परिसर में लगभग 500 एकड जगह रिक्त हैI इस जगह पर विकास की अपार संभावनाए हैI इतवारी यह व्यापारी क्षेत्र के रूप में शहर में जाना जाता हैI किराणा, अनाज, लोहा, कपडा, सोना - चांदी त्तथा अनेक रोजमर्रा की चीजो का होलसेल व्यापार इतवारी क्षेत्र में हैI इतवारी स्टेशन के विस्तार से यहा व्यापार निश्चित रूप से बढेगाI जिससे रेलविभाग के राजस्व में भी बढोत्तरी होगीI रोजगार की भी संभावनाये बढेगीI

उसी प्रकार कळमना रेल्वे स्टेशन तथा भांडेवाडी रेल्वे स्टेशन का भी विस्तार आवश्यक हैI एशिया की सबसे बडी मंडी के रूप में कलमना मार्केट को जाना जाता हैI इसलिये कलमना, भांडेवाडी रेल्वे स्टेशन के विस्तार से क्षेत्र के नागरिको को लाभ होगा तथा कलमना मंडी में व्यापार के साथ रोजगार भी बढेगा। 

विधायक कृष्णा खोपडे ने आगे बताया की, इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितीनजी गडकरी को भी ज्ञापन दिया जा चुका हैI जिसके फलस्वरूप केंद्रीय मंत्री गडकरी ने केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल को पत्र लिखकर इस बारे में चर्चा कीI केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे महाराष्ट्र से होने की वजह से उनके साथ भी गडकरी ने विस्तृत चर्चा कीI दोनो मंत्रियो व्दारा सकारात्मक रुप से आगे की कारवाई के बारे में अधिकारीयो को निर्देश दिये जा चुके है I केंद्रीय मंत्री नितीनजी गडकरी खुद विशेष रूची लेकर इस बारे में ध्यान दे रहे हैI

इतवारी, कलमना, भांडेवाडी रेलवे स्टेशन के विस्तार से नागपुर को मिलेंगे नई पहचान 

जैसा की नागपुर रेलवे नेटवर्क अभी तक मुख्य रेलवे स्टेशन और अजनी के नाम से जाना जाता था।
लेकिन विधायक विकास कुंभारे, कृष्णा खोपड़े के प्रयास से तीन स्टेशन के विस्तार से नागपुर शीर्ष दस सिटीज़ में से एक होगा। 

आनेवाले टाइम मे कलमाना, इतवारी, भांडेवाड़ी रेलवे स्टेशन दक्षिण, पूर्व, मध्य के एरिया के मुख्य रेलवे स्टेशन जरूर  साबित होंगे। क्योंकि तीनों रेलवे स्टेशनों में बड़ी संख्या में भूमि उपलब्ध है। जिससे कि आनेवाले टाइम  मे मुख्य रेलवे स्टेशन और अजनी की भीड कम होंगी।

नागपुर सिटी आनेवाले समय में भारत की राजधानी वाला सिटी भी बनेगा। नागपुर सिटी के नागरीकों ने विधायक कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे के प्रयासो की सराहना की है।
समाचार 1826607851333031397
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list