राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विभागीय आयुक्त को सौंपा निवेदन
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_783.html
व्यापारियों तथा कामगारों की परेशानियों में उपाय योजनाओं की दी जानकारी
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अहिरकर के नेतृत्व में राकांपा नेताओं ने नागपुर जिले में लॉकडाउन के संदर्भ में व्यापारियों की समस्या तथा कामगारों की परेशानियों के संदर्भ में विभागीय आयुक्त से मुलाकात कर निवेदन सौंपा।
विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे - वर्मा को लॉकडाउन के कारण पैदा हुई समस्याओं के बारे में उपाय योजनाओं की जानकारी दी तथा सरकार को भावनाओं से अवगत कराने की अपील की।
विभागीय आयुक्त ने इस संदर्भ में सरकार को जानकारी देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व शहर राकांपा अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अहिरकर के अलावा पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव दीनानाथ पडोले, प्रदेश उपाध्यक्ष व श्रमिक नेता बजरंगसिंह परिहार, शहर अध्यक्ष अर्बन सेल ज्वाला घोटे आदि उपस्थित थे।
