मोहम्मद सलीम होंगे राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2021/07/blog-post_95.html
नागपुर। 4 जुलाई को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शंकर नगर चौक स्थित श्री बाबुराव धनवटे सभागृह में 'राष्ट्रीय यूथ आइकॉन समेट' तथा 'राष्ट्रीय यूथ आइकॉन अवार्ड्स' का आयोजन नॅशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल नई दिल्ली इनकी ओर से आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांत की युवा प्रतिभा सम्पन्न हस्तियाँ मौजूद रहने वाली है। कोरोना काल में लोगो की मदत तथा व्यक्तिगत जीवन मे भी अपनी प्रतिभा से देश में नाम रोशन करनेवाले कुछ युवा प्रतिभाओं को 'राष्ट्रीय यूथ आइकॉन अवार्ड' प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा, जिसमे नागपुर शहर के मोहम्मद सलीम इन्हें उनके सांस्कृतिक तथा सामाजिक कार्य के लिए उपरोक्त सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मराठी नाट्य परिषद महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष नरेश गडेकर उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन नॅशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल के विश्वस्त गुंजन मेहता कर रहे है।