Loading...

कलमना कृषि उत्पन्न बाजार फल मंडी प्रांगण में 150 टेम्पो संतरो की आवक


विगत सात दिनों से संतरा का थोक भाव 10000/- से 22000/- प्रति टन

- मौसम्बी की थोक दर 25000/- से 31000/- प्रति टन

नागपुर। कृषि उत्पन्न बाजार समिति फल मंडी प्रांगण कलमना में पिछले सात दिनों से विदर्भ क्षेत्र से संतरों की 150 टेंपो की आवक प्रति दिन हुई है। संतरे के वर्तमान भाव - 10000/- प्रति टन से 22000/- प्रति टन गुणवत्ता के अनुसार कलमना कृषि फल बाजार में चल रहे हैं। साथ ही मौसमी मौसम्बी फल अमरावती, काटोल, नरखेड  क्षेत्र से भारी आवक हो रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थोक बाजार में  मौसम्बी  का थोक भाव 25000/- से 31000/- गुणवत्ता के अनुसार प्रति टन है। राष्ट्रीय स्तर पर संतरे का स्टॉक दिल्ली, कोलकाता, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना सहित् अनेक शहरों को बेचा जा रहा है। जबकि खुदरा( चिल्लर) बाजार में संतरे का भाव 30/- से 40/- प्रति किलो है। और मौसमी फल के खुदा भाव 55/- से 60/- प्रति किलो चल रहे हैं। 

यह अंबिया बहार संतरे का प्रकार है। उम्मीद है कि इस प्रकार की किस्म अगले साल जनवरी, फरवरी तक जारी रहेगी। पुल के गिरने से बाजार मार्ग बंद होने से दलाल, छोटे, खरीददार व सभी जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
समाचार 4293602149423674000
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list