जूनियर माडलिग के क्षेत्र में उभरता सितारा आर्येष सिंह
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_340.html
कर रहे हैं अमेजान की माडलिंग
नागपुर। आर्येष ने इसके पहले स्नेप डील की माडलिंग में हैंडवाश का एड किया है। विलाबांग इंटरनेशनल हाई स्कूल पूणे में अभी क्लास वन की शिक्षा प्राप्त कर रहे आर्येष सिंह सभी का पसंदीदा स्टूडेंट है, पढ़ाई में भी वह हमेशा अव्वल ही आता है। एमनोरा माल में आयोजित कुकिंग में भी बाजी मारी और विजेता रहे।
क्रिकेट, बास्केटबॉल, ड्राइंग, डांसिंग, कुकिंग सभी में एक्सपर्ट है, मैराथन दौड़ में भी 2020 में उन्होंने मेडल हासिल किया। 11 मार्च को अपना 6 वर्ष के हो जाएंगे, जनरल नॉलेज तो बस देखते ही बनता है ऐसे प्रतिभाशाली बालक की मां डॉ प्रियंका परिहार रात दिन उसे निखारने में प्रयासरत है।