Loading...

जब महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिव्यांग पत्रकार को इंटरव्यू देने मंच से उतरकर आए...


गृहमंत्री के सौम्य व्यवहार की हो रही सराहना

नागपुर। महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील 22 अक्टूबर को नागपुर के दौरे में थे। नागपुर में कई कार्यक्रम हुए थे। शहर के के वनमती हॉल में पुलिस विभाग के विभिन्न भवनों का उद्घाटन समारोह हुआ 

गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने महाराष्ट्र पुलिस हाउसिंग वेलफेयर कॉरपोरेशन द्वारा गिट्टी खदान पुलिस स्टेशन में लाल और हुडको बिल्डिंग, हुडकेश्वर पुलिस ठाणे बिल्डिंग, महिला पुलिस रेस्ट रूम में 288 पुनर्निर्मित आवासों की आधारशिलाओं का अनावरण किया।

वहीं दूसरी ओर हिमालिया सेलिब्रेशन नागपुर भंडारा रोड में गृहमंत्री के द्वारा कई कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल किया गया और आने वाले नागपुर महानगर पालिका चुनाव संबंधित जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई।
इसी दौरान वहां उपस्थित दिव्यांग पत्रकार के द्वारा उनका इंटरव्यू लेने की इच्छा जाहिर की गई तो गृहमंत्री ने सौम्यता से मुस्कुराते हुए रुकने का इशारा किया।

वह दिव्यांग पत्रकार नवेद आज़मी को इंटरव्यू देने के लिए स्वयं मंच से उतरकर पत्रकार के पास आकर बैठ गए और पत्रकार को इंटरव्यू दिया, साथ मंच ने पत्रकार की काफी तारीफ की। 
समाचार 9046707476297499290
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list