Loading...

जीरो माइल फाउंडेशन ने ‘रक्षा बंधन' पर मनाया 'वृक्षा बंधन'


आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम के श्री श्री कौशल विकास केंद्र परिसर में किया पौधों का वितरण

नागपुर। जनहित में कार्य करने वाली संस्था 'जीरो माइल फाउंडेशन' ने 'रक्षाबंधन' के पावन पर्व पर कलमेश्वर रोड पर श्री श्री रविशंकरजी के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में स्थित श्री श्री कौशल विकास केंद्र परिसर में जीवन रक्षा प्राणवायु (ऑक्सीजन) के लिए आम, अमरूद, आंवला, ऐलोवेरा, गुलाब, कनीर सहित अन्य पौधों का वितरण कर 'रक्षा बंधन' की तरह 'वृक्षा बंधन' मनाया। 


इस अवसर पर प्रमुखता से 'जीरो माइल फाउंडेशन' संस्था के अध्यक्ष आनंद शर्मा, पांच राज्यों के केमीनो होम अप्लायंस के जनरल मैनेजर विकास शर्मा के हस्ते श्री श्री कौशल विकास केंद्र नागपुर सेंटर के हेड ऑफ ट्रेनिंग आप्पा साहेब देशमुख, श्री श्री कौशल विकास केंद्र के व्यवस्थापक राहुल खुशाल बारसे, आर्ट ऑफ़ लिविंग की एग्रीकल्चर टीचर सौ. अनीता ओमदेव गावंडे एवं सोलर इलेक्ट्रिकल विभाग के छात्र छात्राओं को पौधे तथा वृक्षों का वितरण कर स्वागत किया गया।


'जीरो माइल फाउंडेशन' संस्था के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने बताया कि जिस तरह भाई अपने बहन से राखी बंधवा कर उसको रक्षा का वचन देता है। उसी तरह हम पौधों को लगाकर हमारी जीवन रक्षा प्राण वायु का वचन उनसे लेते हैं। जीरो माइल फाउंडेशन द्वारा जनहित में श्री श्री कौशल विकास केंद्र परिसर में वृक्षों का वितरण किया गया हैं।

बिगड़ते पर्यावरण के कारण हमें कहीं बाढ़, कहीं तेज धूप तो कहीं सर्दियों से जूझना पड़ रहा है। 'वृक्षा बंधन' अभियान के तहत बताया कि हमारे जीवन में पौधों का बहुत महत्व है, पेड़ जल संतुलन बनाए रखते हैं। क्योंकि पेड़ों की जड़ें इस तरह से मिट्टी को मजबूती से पकड़ती है की, बारिश और बाढ़ के दौरान मिट्टी को खिसकने नहीं देती है। जिसकी वजह से मिट्टी के कटाव और भूस्खलन को रोकने में मदद होती हैं। 

पेड़ प्राणवायु (ऑक्सीजन) और भोजन का एक समृद्ध स्रोत हैं और प्रकृति की सुंदरता में भी योगदान देते हैं। लोग पेड़ों से आनंद लेते हैं क्योंकि यह पेड़ चिलचिलाती गर्मी में हमें छाव प्रदान करते हैं। जिससे हमें इसके शांत और ठंडी हवा से राहत मिलती हैं। पेड़ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पेड़ हमें औषधीय के रूप में अनेक प्रकार से मदद करते हैं। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि, जीवों का संरक्षण करते हुए पेड़ पौधों को लगाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करें।
समाचार 1827191987303569068
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list