Loading...

सच्चो सतरामदास सेवा मिशन का स्वास्थ्य शिविर


निःशुल्क वैक्सीन - दवाईयों का वितरण

नागपुर। सच्चो सतरामदास सेवा मिशन और सना फॉउंडेशन जरीपटका की ओर से हुडकेश्वर पवन नगर शिव मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में अपने मार्गदर्शन में डॉ. राम थारवानी ने कहा कि बदलते मौसम में बीमारी के प्रति सजग रहना चाहिए. 

बीमारियों से निजाद पाने के लिये रहन सहन, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. लापरवाही की वजह से काफी बीमारियां तेजी से पाव पसार रही हैं. सेवा कर्म, दान धर्म पर अमल करते हुए मिशन की ओर से परिसर में पिछले अनेक वर्षों से शिविर का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा हैं. 

शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी दादा घनश्यामदास कुकरेजा, प्रेम नारवानी, दादा श्रीचंद दासवानी, प्रदीप बालानी का विशेष सहयोग रहा. चिकित्सकों ने जांच उपरांत योग्य परामर्श मरीजों को दिया.  शिविर का 355 लोगों ने लाभ लिया. दर्शन, सनाया, अमित थारवानी, भारत एजेंसी, पूजा का योगदान रहा.

समाचार 8796912137393425794
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list