केदारसिंह और विपुल बने ऑरेंज सिटी कॉलेज के ब्रांड एंबेसडर
https://www.zeromilepress.com/2021/10/blog-post_561.html
नागपुर। ऑरेंज सिटी समाजकार्य महाविद्यालय नागपुर के ब्रांड एंबेसडर नियुक्ती के कार्यक्रम का आयोजन 19 अक्टूबर 2021 को हॉटेल अशोका, नागपुर में किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष, समाजकार्य तज्ञ, शिक्षणतज्ञ डॉ. चंदनसिंह रोटेले अध्यक्ष के रूप मे उपस्थित थे। प्रमुख अतिथी के रूप मे पूर्व क्रिकेटर श्री सुरेन्द्र खन्ना उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ऑरेंज सिटी समाजकार्य महाविद्यालय नागपूर के ब्रांड एंबेसडर के रूप मे कॅडराॅक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष, ऑरेंज सिटी समाजकार्य महाविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री केदारसिंह रोटेले एवं वेलियंट् क्रिकेट टीम के क्रिकेटर श्री विपुल नारीगरा उपस्थित थे। इनका पुष्पगुच्छ एवं स्मृतीचिन्ह देकर सन्मान किया गया। साथ ही डॉ. चंदनसिंह रोटेले ने उनको महाविद्यालय का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन की बागडोर डॉ. विजय तुपे, प्रा. रचना धडाडे, प्रा. शालिनी तोरे, कु. कल्पना मुकुंदे, ग्रंथपाल इन्होंने संभाली। कार्यक्रम में ऑरेंज सिटी समाजकार्य महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी प्रा. अमोलसिंह रोटेले एवं प्रतीक बडगे इनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।