बचपन जो प्यार सिंधी एल्बम में नागपुर की हिमानी जग्यासी और पवन चेलानी
नागपुर। सिंधी भाषा एवम् संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड सिन्धु कला सागर की संस्था द्वारा एक गीत और तैयार किया गया है. 'बचपन जो प्यार' ,इस गीत में राज केशवानी और रजनी कमलानी ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस गीत में मुख्य भूमिका में नागपुर शहर के दो अदाकार अपने बेहतरीन किरदार को निभाते हुए नजर आयेंगे. जिनमे हिमानी जग्यासी और पवन चेलानी की मुख्य भूमिका के साथ प्रिया मूलचंदानी, राज केशवानी और बिलासपुर से सोना संतवानी नजर आएगी. पवन चेलानी सिंधी समाज नागपुर के पहले चर्चित उभरते कलाकार है,
वही हिमानी जग्यासी ने भी सुंदर अभिनय किया है. इस गीत के निर्माण कार्य के दौरान नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश जग्यासी, सुनील जग्यासी, तुलसी सेतिया, किशोर लालवानी, दर्शन गुरबक्शानी, व डा.सुमीत जग्यासी का भरपूर सहयोग रहा। सिंधी फिल्म 'लखी मुहिंजो लखन में' के गीतकार व संगीतकार, मल्टी आर्टिस्ट राज केशवानी ने इस गीत का निर्देशन किया। मेकअप आर्टिस्ट सोनिया जज्ञासी व माजदा खान है। छायांकन सत्य प्रकाश वैष्णव ने किया है। इस गीत को आर.के. प्राडक्शन के यू.ट्यूब. चैनल पर दर्शक बहुत जल्द देख सकते हैं। इस गीत का पोस्टर विमोचन सिंधुड़ी सहेली मंच की अध्यक्षा कंचन जग्यासी द्वारा श्री साई चंद्रूराम दरबार, जरीपटका में किया गया इस अवसर पर काशिश सचानी, सिमरन मेहानी, भूवी जशनानी, मोनिका मेठवानी, परसराम चेलानी, उपस्थित थे.