हरिहर मंदिर लकड़गंज में आंवला नवमी और वैकुंठ चतुर्दशी 18 नवंबर को
https://www.zeromilepress.com/2021/11/18.html
नागपुर। हरिहर मंदिर पुराना धान्य गंज लकड़गंज में आंवला नवमी 13 नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं लंबे समय से आंवला के पेड़ की पूजा करती हैं।
18 नवंबर गुरुवार को इस अवसर पर वैकुंठ चतुर्दशी को सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक सीताराम महाराज का प्रवचन होगा। शाम 7 से रात 9 बजे तक हरिकर्तन होंगे।
आयोजन की सफलार्थ अध्यक्ष अर्जुनराव वैरागड़े, सचिव गुलाब बालकोटे, पूर्व अध्यक्ष पुंडलिक बोलधन, राजू उमाठे, व्यवस्थापक उमेश नंदनकर, भूषण क्षीरसागर, रामेश्वर हिरुलकर आदि प्रयास कर रहे हैं।