3 राज्य के राज्यपालों ने की संगीतकार केदारसिंह रोटेले 'केडरॉक' की सराहना
महामहिम राज्यपाल कोशियारी, पुरोहित एवं उइके ने दिया आशीर्वाद
नागपुर। रीमिक्स संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह 'केडरॉक' केदारसिंह रोटेले की सराहना और सम्मान देश के तीन राज्यपालों ने की है। केदारसिंह रोटेले के संगीत के जुनून और जज्बे से विदर्भ ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संतरानगरी का नाम रौशन करने पर महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगतसिंह कोशियारी, पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित तथा छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने केदारसिंह रोटेले का सम्मान किया और उनके संगीत की उपलब्धियों की सराहना की।
टी सिरीज कंपनी के साथ देश के संगीत जगत में नया आयाम लिख रहे संतरानगरी नागपुर के युवा होनहार संगीतकार केदारसिंह रोटेले 'केडरॉक' का हाल में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके, पंजाब के महामहिम राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोशियारी से सदिच्छा भेंट की और अपने संगीत के कार्य से अवगत कराया । इस अवसर पर उन्होंने अपना पोर्टफोलियो सभी राज्यपालों को भेंट किया।
संतरानगरी नागपुर के उदीयमान कलाकार केदारसिंह रोटेले जी की संगीत की अद्धभुत उपलब्धियों को देखते हुए तीनों राज्यपालों ने उन्हे सम्मान चिन्ह,भेंट कर सम्मानित किया। चर्चा के दौरान सभी राज्यपालों ने केदारसिंह रोटेले को युवा कलाकारों को संगीत के प्रति प्रेरित करने एवं कला व संगीत में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने केदारसिंह रोटेले द्वारा कम उम्र में उपलब्धि हासिल करने पर उन्हें बधाई दी। तीनों ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ राज्यों में संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियों की स्थिति और विकास पर चर्चा की। इस दौरान रोटेले ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डॉ. चंदनसिंह रोटेले, रीता सिंह, मुंबई भी विशेष रूप में उपस्थित थीं।
गौरतलब है कि केदारसिंह रोटेले ने टी सीरीज कंपनी के साथ मिलकर असंख्य संगीत एलबम रिलीज किया है। हालही में इन्होंने कोरोना लॉक डाउन के बाद सुरेश भट सभागृह में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, फ़िल्म अभिनेता इमरान खान, प्रसिद्ध क्रिकेटर कीर्ति आजाद, सुरेंदर खन्ना, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में केडरॉक शिवरंजनी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया था।
केदारसिंह रोटेले विविध शैक्षणिक संस्थानों के संस्थापक सदस्य हैं। ऑरेंज सिटी कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, नागपुर के उपाध्यक्ष, आठवले कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, भंडारा के सचिव भी हैं। महाराणा प्रताप मेमोरियल ट्रस्ट, अयोध्या के डायरेक्टर हैं। साथ ही ट्राइबल न्यूज नेटवर्क के विदर्भ हेड भी हैं।