उन्नयन फाउंडेशन ने अलग तरीके से मनाया बाल दिवस
नागपुर। बाल दिवस भले ही बच्चों का दिन है, परंतु उन्नयन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा इसे बिल्कुल अलग ही तरीके से मनाया गया।
बाल दिवस के अवसर पर उन्नयन के सदस्य खुद छोटे बच्चों के रूप में तैयार हो कर आये और कार्यक्रम की रूपरेखा कोषाध्यक्ष आर्य विघ्ने के द्वारा बनाई गई।
कई प्रकार के गेम्स खेली गई, जिसमें निशा धनविजय, सुविधि जैसवाल, शबनम,और कंचन विजयी रहे। कार्यक्रम में निर्णायक बच्चों को बनाया गया, जिसमें मिस गार्गी, मास्टर जय वर्धन और वल्लभ थे। और उन्नयन की सह सचिव परवीन अफजल ने निर्णय लेने में उनकी मदद की।
बेस्ट बच्चा 1. सोनल शाह, 2.मंगला साहू, सर्वोत्तम परिचय. सिंपल, कविता पाठन, आभा पाराशर और बदमाश बच्चा वर्षा लामतूरे और क्यूट बच्चा ज्योति देवतले को दिया गया।
उन्नयन अध्यक्षा डॉ रुपिंदर कोर छतवाल ने बताया कि सभी सदस्यों ने बच्चों के रूप में इकट्ठे होकर बच्चों के समस्याओं को समझा और उस पर विचार विमर्श किया। इस कोरोना काल में स्कूल खुलने के बाद बच्चों की हर तरह से मदद करने का प्रण लिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर गोहर लखानी ने कहा कि उन्नयन का हर सदस्य देश बच्चों की रक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर है।