प्रगति सुपर 60 का स्नेह मिलन अन्नकूट कार्यक्रम
https://www.zeromilepress.com/2021/11/60.html
नागपुर। प्रगति राजस्थानी महिला मंडल सुपर 60 क्लब द्वारा सूर्यनगर प्रगति भवन में दिपावली स्नेह मिलन अन्नकूट कार्यक्रम भजन प्रसाद के साथ सम्पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने विजया, सारदा, सुनीता मणियार, मधु अग्रवाल, अंजू पचीसिया, दीपा हुलकी, मंजू बियाणी, मधु, सारदा, सरला सोमानी मंगला, सारदा, सपना मणियार के साथ सभी सदस्यों ने भाग लिया