दीपावली अन्नकूट महोत्सव जगह - जगाह धूमधाम से मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_59.html
नागपुर। परम्परा, संस्कृति, धार्मीक श्रद्धा: के साथ गोवर्धन पूजा करके 56 भोग अर्पित करके अन्नकूट महोत्सव हवेली और मंदिरों में मनाया गया।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, पूर्व वर्धमान नगर
श्री राधाकृष्ण मंदिर पूर्व वर्धमान नगर
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर अनाज़ बाजार इतवारी
आयोजन की सफलतार्थ न्यासी, अन्नकूट कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता, महाराज, भक्त, विभिन्न मंदिरों के पुजारी आदि सभी ने अपने कर्तव्यों का पालन किया।
विशेष रूप से संकटमोचन हनुमान मंदिर छोटा कारखाना क्षेत्र मंदिर अध्यक्ष श्री शिवकिशन अग्रवाल, सत्यनारायण लोया, अनाज व्यापारी पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वासुदेव मालू, महंत रोहितदास महाराज, गोविंदलाल सारडा, मधुसूदन सारडा, नारायण सारडा, पुनीत पोद्दार, अधिवक्ता शांतिकुमार शर्मा ने प्रयास किये।
13 नवम्बर को लकड़गंज के पास पुराने रामदेव बाबा मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन की सफलतार्थ नवल हर्ष, राम हर्ष, दीपक हर्ष, एडवोकेट अनिल व्यास आदि प्रयास कर रहे हैं।