Loading...

सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया महाराष्ट्र रिजन लेडीस विंग का हुआ दिवाली मिलन



नागपुर। दीपावली के शुभ अवसर पर सिंधी कौन्सिल ऑफ इंडिया - महाराष्ट्र रिजन लेडीस विंग नागपुर लेडीस चेप्टर द्वारा 'दिवाली मिलन' का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती जया खत्री - अध्यक्ष, श्रीमती शोभा भागीया - पूर्व-अध्यक्ष, पेट्रन श्रीमती लक्ष्मी वाधवानी, पेट्रन श्रीमती सोनल लालवानी, पेट्रन श्रीमती सीमा रोहरा, उपाध्यक्ष श्रीमती लीना रुघवानी, सचिव श्रीमती भारती आसुदानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मी हरीरामानी, 

कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रतिभा आसुदानी, श्रीमती अन्नू खत्री, श्रीमती नीतू पेशवानी, श्रीमती रीटा जेसवानी, श्रीमती स्वाती रुचंदानी, जन संपर्क अधिकारी श्रीमती नीलम जयसिंघानी, श्रीमती अनिका खत्री, श्रीमती रुही खत्री व अन्य सदस्यो की सराहनीय उपस्थिती रही। 

'दिवाली मिलन' का कार्यक्रम मंगलवार 9 नोव्हेंबर को महाराजाबाग लान मे अतिउत्साह और आनंद के साथ मनाया गया। 

सर्वप्रथम ईष्टदेव झुलेलाल तथा लक्ष्मी माता की प्रतिमा के सामने सभी कमेटी सदस्य व वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मधु गोपवानी व श्रीमती सुनीता मीरपुरी द्वारा दीप प्रज्वलन तथा पूजा अर्चना की गयी। 

इसके पश्चात श्रीमती जया खत्री ने आये हुये सभी सदस्यो का स्वागत किया। मंच संचालन श्रीमती लीना रुघवानी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत नागपुर की कोकिला श्रीमती मंजू असुदानी-तेजवानी के मधुर सिंधी गीत द्वारा की गई। इसके पश्चात श्रीमती निशिता गोपवानी ने गीत गाकर सभी सदस्यो को मंत्रमुग्ध कर दिया। सचिव श्रीमती भारती असुदानी ने निकट भविष्य मे किये जाने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत की। 

विविध खेलों का आयोजन श्रीमती रश्मी हरीरामानी और श्रीमती रीता जेसवानी द्वारा किया गया तथा श्रीमती अनिका खत्री द्वारा मनोरंजक तरीके से होऊसी खेल खिलाया गया। 

सभी विजेताओ को पुरुस्कार पेट्रन श्रीमती लक्ष्मी वाधवानी, पेट्रन श्रीमती सोनल लालवानी, पेट्रन श्रीमती सीमा रोहरा व श्रीमती ज्योती मोटवानी द्वारा प्रदान किये गये। 

'सर्वोत्तम परिधान' का पुरुस्कार श्रीमती भारती जेसवानी, श्रीमती निशिता गोपवानी और श्रीमती रुही खत्री को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में श्रीमती मधु गोपवानी, प्रतिभा असुदानी, रेखा रावलानी, लीना रुघवानी, आभा आसुदानी, वीना गेहानी, भारती असुदानी, नीलम जयसिंघानी, 

आशा अमरनानी, कशिश जेसवानी, जानवी हरीरामानी, दक्षता हिरानी, प्रिया लालवानी, स्वाती रुचन्दानी, रश्मी हरीरामानी व भारती जेसवानी को खेलों मे पुरुस्कार प्राप्त हुये। 

सचिव श्रीमती भारती असुदानी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया व कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यो को वापसी उपहार दिये गये।
समाचार 1516831683579979404
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list