Loading...

उज्ज्वल गोरक्षण ट्रस्ट ने बहादुरा में मनाई गोपाष्टमी


नागपुर। उज्ज्वल गोरक्षण ट्रस्ट बहादुरा में गोपाष्टमी का आयोजन हूवा। आज के प्रमुख अतिथि कामठी नागपुर विधान सभा के विधायक टेकचंद सावरकर अतिथि श्री कृष्णकुमारजी टावरी, सुनील भाटिया, विश्व की सबसे छोटी महिला सुश्री ज्योति आमगे, ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व अध्यक्ष जे पी शर्मा, महामंत्री भारतभूषण मदान, कोषाध्यक्ष कैलाश जोगानी, भारत भूषण बुधराजा, विक्रम भाई वोरा, भरतभाई बटाविया, नरेंद्र उपस्थिति में गौमाता का पूजन सम्पन्न हूवा, पश्चात गोपाष्टमी मेले का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया गया। 

प्रस्तावना महामंत्री द्वारा की गई, अध्यक्ष द्वारा गोरक्षण के कार्य की जानकारी दी गई कोषाध्यक्ष द्वारा आय खर्च की जानकारी व आगामी वर्ष का बजट रखा। प्रमुख अतिथि द्वारा गोरक्षण के कार्य में जब भी मेरी ज़रूरत हो में उपस्थित रहूँगा ऐसा आश्वासन दिया। सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएँ दी एवं जब भी गोरक्षण के कार्य में ज़रूरत होगी वे उपस्थित रेहेंगे ऐसा आश्वासन दिया। महामंत्री द्वारा आभार प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम की घोषणा की पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया विशेष रूप से उपस्थित श्रीमती किरण मुँधड़ा, नरेंद्र लहोटी, चन्द्रभान डाबरे, मुकेश अग्रवाल, हिरु पालिवाल, रमाकान्त सारडा, सुशील फहतेपुरिया आदि का आयोजन में सहयोग प्राप्त हूवा।
समाचार 425093660582033898
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list