Loading...

रजनीगंधा के गायकों का रॉकींग परफॉर्मन्‍स


नागपुर। रजनीगंधा इवेंट और रॉकटार ग्रुप के कलाकारों ने लोकप्रिय हिंदी गीतों के साथ रॉकिंग परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। लक्ष्मीनगर स्थित सायंट‍िफीक सभागार में हुए इस कार्यक्रम में रसिकों ने बढ़चढ कर हिस्‍सा लिया और गायकों को सराहा।

रजनीगंधा इवेंट तथा रॉकस्टार्स ग्रुप ने संयुक्त रूप से और रविवार शाम लक्ष्मीनगर के सायंट‍िफीक सभागार में में म्यूजिकल प्रोग्राम 'जिंदगी मिल के बितायेंगे' का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन रजनीगंधा की निदेशक परिणीता मातुरकर ने किया जबकि शैलेश शिरभाते कार्यक्रम के  प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। तुषार विघ्णे और संजय बोरकर का विशेष सहयोग मिला। श्वेता शेलगांवकर ने इस आयोजन का शानदार निवेदन किया। 

अमीत नायडू,  शैलेश शिरभाते, आरती किल्‍लेदार, आर्या विघ्‍ने, दीपक सुतवणे, गायत्री खेडकर, जीतेंद्र राजकुमार, के. एन.बैस , मृणाल ताम्‍हण, परेश शाह, प्रदीप अडुळकर, प्रमोद अंधारे, प्रतीब सरोदे, प्र‍िया गुप्‍ता, संदीप ठाकूर, सर्वेश गायधने, तुषार रंगारी और विजय गायधने ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। 

शो की शुरुआत अमित नायडू ने जिंदगी की यही रीत है इस गाने से की। परिणीता मातुरकर ने सह गायकों के साथ प्र‍ियतमा ओ मेरी प्र‍ियतमा, चांदनी ओ मेरी चांदनी, हाल कैसा है जनाब की जैसे शानदार गीतों का प्रदर्शन कर रसिका की वाहवाही लूटी। 

गायकों ने दिल तो है दिल, सुन्‍या सुन्‍या मैफ‍िलीत माझ्या, इष्‍तदा ए इश्‍क, कागज कलम दवा, ये है बंबई नगरिया, तेरे चेहेरे मे वो जादु है जैसे एक-एक गीतों का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का समापन शैलेश और परिणीता द्वारा गाये गीत इंतेहा हो गयी के साथ हुआ।
कला 2124660277335208181
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list