स्वीकार आशियाना में ध्वजारोहण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/08/blog-post_45.html
नागपुर। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शंकरपुर, चिचभवन स्थित ‘स्वीकार आशियाना’ में देशभक्ति से ओतप्रोत ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।
प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रध्वज को उत्साह एवं गौरव के साथ फहराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वी. सी. जोग (सेवानिवृत्त प्राचार्य, सी.पी. एंड बेरार कॉलेज, नागपुर) थे, जबकि डॉ. सुधीर मंगरुळकर (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायज़न) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। ध्वजारोहण के पश्चात डॉ. सुधीर मंगरुळकर के हाथों ‘स्वीकार आशियाना’ वर्कशॉप में स्थापित नई पल्वराइज़र मशीन का उद्घाटन किया गया।
स्वीकार संस्था के अध्यक्ष श्री अभय दिवे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि किस प्रकार ‘स्वीकार’ विशेष वयस्कों के पुनर्वास हेतु कार्यरत है। श्री खलतकर ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार प्रदर्शन सचिव श्री जोगलेकर द्वारा किया गया। डॉ. (श्रीमती) मृणालिनी बल्लाल (सचिव, रोटरी क्लब ऑफ नागपुर होरायज़न) एवं डॉ. राजेश बाल्लाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
इस अवसर पर संस्था के अनेक सदस्य, पालक, हितैषी, मित्र एवं समर्थकों ने अपने विशेष बच्चों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं मिठाई वितरण के साथ किया गया।