भारत स्काउट एवं गाइड नागपुर मंडल ने मनाया स्थापना दिवस
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_88.html
नागपुर। मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड नागपुर मंडल द्वारा भारत स्काउट/गाईड के स्थापना दिवस (फाउंडेशन-डे) के उपलक्ष में दिनांक 11 नवम्बर को 11.30 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक/अध्यक्षा, स्काउट एवं गाइड नागपुर श्रीमती ऋचा खरे मैडम मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थी और अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त, श्री जय सिंह सर तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पी.एस.खैरकर सर विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री आशुतोष पांडेय सर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (रे. सु. ब.) एवं जिला आयुक्त(स्काउट) के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा स्काउट/गाइड प्रार्थना तथा झंडा वंदन करके झंडा गीत गाया गया।
इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्षा भारत स्काउट एवं गाइड, नागपुर मंडल, श्रीमती ऋचा खरे मैडम, नवनियुक्त जिला आयुक्त (गाइड) श्रीमती पूर्णिमा तलवारे मैडम, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, नवनियुक्त सहा. जिला आयुक्त (गाइड), श्रीमती वीरा नगरकर मैडम, सहा.मंडल भौतिक चिकित्सा अधिकारी तथा सहा. जिला आयुक्त (स्काउट) श्री विनोद वन्नलवार सर, सहा. मं. इंजी. (मुख्या.) का स्कार्फिंग किया गया।
श्रीमती पूर्णिमा तलवारे मैडम, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं जिल्हा आयुक्त (गाइड) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में मंडल के सभी शाखाधिकारी, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी तथा मंडल पर कार्यरत स्काउट एवं गाइड सदस्य उपस्थित थे।