अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राकांपा युवती अध्यक्ष रेवतकर ने दर्ज की शिकायत
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_51.html
नागपुर। अपने देश को ब्रिटिश शासन से मुक्त कराने के लिए कई लोगों ने सत्याग्रह और आंदोलन के माध्यम से अपने प्राणों की आहुति दे दी। इतना ही नहीं स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कई स्वतंत्रता सेनानी आज भी जीवित हैं।
सिने अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेकिन कंगना, जो पुरस्कार के लायक नहीं थीं, ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हुए कहा कि '1947 में हमें जो आजादी मिली थी, वह भीख मांगने में मिली थी, सच्ची आजादी 2014 में मिली थी'। उनका बयान राष्ट्रविरोधी था और मांग की कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
इस बयान को लेकर राष्ट्रवादी युवती कांग्रेस नागपुर शहर अध्यक्ष पूनम रेवतकर ने कंगना रनौत के खिलाफ गणेश पेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत क्षीरसागर को कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने को कहा गया। इस मौके पर बबीता मांडवकर, धनश्री बावने, निकिता भोयर और राकांपा की शहर प्रवक्ता नूतन रेवतकर मौजूद रहीं।