कैनवासिंग एजेंट वेलफेयर असोसिएशन के अग्रवाल अध्यक्ष एवं बियानी सचिव
https://www.zeromilepress.com/2021/11/blog-post_96.html
नागपुर। कैनवासिंग एजेंट वेलफेयर असोसिएशन इतवारी अनाज बाजार की आम सभा एवं चुनाव ईस्टर्न स्पोर्ट्स क्लब वर्धमान नगर में हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर रामअवतार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर विनोद माखरिया, सचिव पद पर प्रदीप बियाणी, सहसचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र हरड़े, सह कोषाध्यक्ष केतन सेठिया सर्वनुमति से चुने गए। एवं 15 कार्यकारिणी सदस्यों का भी समावेश किया गया।
चुनाव अधिकारी कमल भूतड़ा और शंकर खंडेलवाल थे। अंत में चुनाव अधिकारी का बुके देकर सत्कार अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल ने किया। सचिव प्रदीप बियाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया।