उड़ान महिला चेतना मंच का गणतंत्र दिवस पर हुआ 'हम हिन्दुस्तानी - 10'
https://www.zeromilepress.com/2022/01/10.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन 'हम हिन्दुस्तानी - 10' का गूगल मीट पर सफल आयोजन किया गया। 26 जनवरी को जिसमें देश के अलग - अलग क्षेत्रों से कवयित्रियां जुड़ी थी एवं वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को देशप्रेम के भाव से भिगो दिया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस धीरा खंडेलवाल थी जो कि चंडीगढ़ हरियाणा से जुड़ी थी तथा विशेष अतिथि अंतरा शब्दशक्ति की संपादक डॉ प्रीति समकित सुराना मध्यप्रदेश वारा सिवनी से जुड़ी थी।
मुख्य अतिथि धीरा खंडेलवाल का परिचय सह - संयोजिका शशि तिवारी ने दिया तथा विशेष अतिथि प्रीति समकित सुराना का परिचय डॉ निखत अली ने सांझा किया। सरस्वती वंदना लोकगीत गायिका मधुबाला श्रीवास्तव ने दिल्ली से प्रस्तुत किया।आयुषी मिश्रा ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत से सबको भाव विभोर कर दिया।
राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन में भागिदारी सखियां हिना रिज़वी हैदर लखनऊ से, नीति सक्सेना देहरादून से, कीर्ति वर्मा माखन नगर मध्यप्रदेश से, प्रीति अज्ञात जैन अहमदाबाद से, रेनू शब्द मुखर जगतपुरा राजस्थान से, प्राची मिश्रा बैंगलोर से, प्रिया शुक्ला मनीला फिलिपिंस से, निधि भार्गव दिल्ली से, मीतू तनेजा गुरू ग्राम से,जया पाटिल सांगली से, रेनू वर्मा जोधपुर से, पूनम प्रकाश कोटद्वार उत्तराखंड से, डॉ कनक उषा पाठक मिर्जापुर से, मीत बनारसी ग्वालियर से सम्मिलित हुई।
कार्यक्रम हम हिन्दुस्तानी की संयोजिका पूनम तिवारी तथा शशि तिवारी थी। सह - संयोजिका नीता सारडा तथा टीम उड़ान से शांति कोठारी, ललिता कोठारी, पूनम झंवर, प्रतीक्षा चौरसिया, प्रियंका दुबे, धारणा अवस्थी, अजेश चावला, मिनी बिजू, रीना यादव ने कार्यक्रम के सफलतार्थ हेतु विशेष योगदान दिया।