वीएसएसएस ने हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_133.html
महाराष्ट्र महिला और युवा टीम ने झंडे को दी सलामी
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज की एकमात्र संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम की महाराष्ट्र महिला टीम और महाराष्ट्र महिला युवा टीम ने रीथ यूनिवर्स के प्रांगण में गणतंत्र दिवस मनाया अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचन्दानी और युवा अध्यक्ष रीथ रूपानी ने बताया कि महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में 73 वां रिपब्लिक दिवस मनाया गया।
मोटवानी द्वारा ध्वजारोहण और झंडे को सलामी और ध्वज गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचन्दानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी महासचिव साक्षी थारवानी, युवा अध्यक्ष रीथ रूपानी और महासचिव शिल्पा तलरेजा ने उपस्थित समस्त जनों को ध्वज रंगों की पगड़ी और ध्वज देकर सम्मानित किया।
झंडे को सलामी वंदना वतियानी, मुस्कान ठाकुर,गीता चावला, मीता चावला, निशिता ठाकुर, आशा लालवानी, अनिता नागवानी, ऐश्वर्या सोहंनदानी, मुस्कान थारवानी, डॉ अरुणा खेमानी, दिव्या सोहंनदानी, साक्षी चावला ने सम्मान पूर्वक दी। श्रीमती गीता चावला भारत माता बनकर आयी और सभी को मंत्रमुग्ध किया।
मोटवानी ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में वीएसएसएस की सभी टीमें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मना रही है। अंत मे सामूहिक रूप से राष्ट्र गीत गाकर प्रसाद बांटा गया।। सभी का आभार डॉ भाग्यश्री खेमचन्दानी, सुनीता जेसवानी, साक्षी थारवानी, रीथ रूपानी और शिल्पा तलरेजा ने माना।
कार्यकारी महासचिव महाराष्ट्र टीम विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र टीम के अध्यक्ष श्रीमान प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में नागपुर जिला महिला टीम द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस (अमृत महोत्सव) जरूरतमंद बच्चों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही बच्चों को अल्पोेहार और चॉकलेट भी दी गई। वैसे तो बच्चे यह त्यौहार अपनी शाला में मनाते हैं, किंतु लॉकडाउन की वजह से शाला बंद रहने के कारण वे इससे वंचित ना रहे, इसलिए हमारी वीएसएसएस नागपुर जिला टीम द्वारा बच्चों के साथ यह राष्ट्रीय त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हमारी टीम की अध्यक्ष - श्रीमती सुनीता बजाज, सचिव - श्रीमती दिव्या जगुजा, कार्यकारी अध्यक्ष - श्रीमती वंशिका केसवानी, उपाध्यक्ष - श्रीमती साक्षी लालवानी, अन्य सदस्य दीपा रामानी , सुनीता केवलरामानी, मधु भम्भानी, सिया गोदानी उपस्थित थे।
सिंधु झुलेलाल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री रमेशलाल जेसवानी ने मोहन दास ठाकुर की उपस्थिति में प्रथम बार ध्वजारोहण किया गया।
नागपुर टीम के अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा, सचिव,लख्मीचंद थावानी रमेश साधवानी, सुरेश अमरनानी ,सोनू अमरनानी, खूबचन्द आहुजा, इंदरलाल धन कानी, गुलाब भक्तानि, शंकर वलेचा, विष्णु पुरसवानी, अशोक दादलानी, बलराम ककवानी ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगीत गाया। अंत मे आभार मनोहरलाल आहूजा और लख्मीचंद थावानी ने किया।
वीएसएसएस महाराष्ट्र महिला टीम जोन एक की अध्यक्षा श्रीमती किरण रामनानी (पिम्परी) की टीम ने बेहद हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना कर ध्वजारोहण किया। सभी ने झंडे को सलामी दी राष्ट्र गीत गाकर प्रसाद बांटा गया।