Loading...

गणतंत्र दिवस पर महालेखाकार कार्यालय में हुई देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती


नागपुर। कार्यालय महालेखाकार लेवह - 2 महाराष्ट्र नागपुर में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुती का आयोजन कल्याण विभाग द्वारा किया गया। सर्वप्रथम महालेखाकार प्रवीरकुमार इनके हाथों ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, और इसके तुरंत बाद मोहम्मद सलीम और उनके समूह ने देशभक्ति गीतों कि प्रस्तुती दी जिसमें डाल डाल पर सोने कि, कर चले हम फ़िदा, मेरे देश की धरती इत्यादी गीत टी के बालकृष्णन, शिल्पा जोशी, तृप्ति देशपांडे, विदुषी वत्स, राधेश्याम लांबट ने प्रस्तुत किए। वादक कलाकार मोहम्मद शकील तथा संदीप रामटेके इन्होंने साथ दिया।

संगीतमय कार्यक्रम के बाद आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों को उनके नियमित अच्छे कार्य के लिए महालेखाकार प्रवीरकुमार के हाथों उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महालेखाकार दिनेश हरिराम माटे, उप महालेखाकार (प्रशासन) अक्षय खंडारे, कल्याण अधिकारी धनराज चव्हाण तथा कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे। महालेखाकार महोदय ने कलाकारों का विशेष अभिनंदन किया तथा कार्यक्रम का सधा हुआ मंच संचालन मंजू नायडू ने किया।
समाचार 3891938510619771149
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list