Loading...

उभरते सितारे में संस्कृति की मिठास का हुआ संगीतमय कार्यक्रम


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम 'उभरते सितारे', जिसके अंतर्गत नवोदित कलाकारों के लिए 'संस्कृति की मिठास' एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इसमें संगीत शिक्षिका कविता प्रचंड जी का स्वागत संयोजिका वैशाली मदारे ने किया। 

अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में सभी वर्गों के लिए आपसी प्रेम-आनंद और सद्भाव के लिए अनेक पर्व हैं। जिनमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं एवं  सर्व जनमानस की खुशियों का खज़ाना होता है। 

इस अवसर पर सभी बच्चों तथा उनकी माताओं का उचित सम्मान कर उन्हें वैशाली मदारे द्वारा पुरस्कृत किया गया । तत्पश्चात, बच्चों ने कुशल नृत्य-गायन और मिमिक्री द्वारा सभी का दिल जीत लिया। जिसमें कु. जूई मडावी, मृणाल तेलरांधे, आकाश मनपुखानी, आर्या संदीप भोंगाडे, 

जियान आहूजा, आर्यन डोंगरे, श्रावणी बगाडे, पूर्वी वैद्य, संपूर्णा रे मंडल, देवांशी पटनायक,आर्या भनारे, बाबा खान, संदीप भोंगाडे, मान्या आहूजा, आनंद डोंगरे, मीनाक्षी केसरवानी, शालिनी तेलरांधे, सुमेध हूमने ने शानदार प्रस्तुतियां दी। 

कार्यक्रम की संकल्पना वैशाली मदारे की रही तथा संचालन युवराज चौधरी ने किया। कार्यक्रम में नंदिनी सुदामल्ला ने सहयोग दिया।
कला 8169531591139637326
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list