महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा में हुई काव्य गोष्ठी
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_507.html
नागपुर। महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा, शंकर नगर नागपुर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शशिवर्धन शैलेश शर्मा एवं विशेष अथिति सेवानिवृत्त उप राजभाषा अधिकारी पारसनाथ शर्मा धे।
कार्यक्रम में कवि जयप्रकाश सूर्यवंशी अपनी कविता से, विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपनी गजल के बोल रहे -
कैसे ये मान लूं सभी यहां है मौन
हर चेहरे पे छिपे हुए तूफान कई मौन।
कवियत्री माधुरी मिश्रा मधु के बोल रहे -
जवाब मिले तो फिर बावल भी होंगे,
भरोसा अपने आप पर तु कायम रख मधु।
कवि शैलेश शशिवर्धन शैलेश के बोल रहे -
मैं बच्चा सा मचल सकूं,
मेरा बचपन दिलवा दो।
कृष्णकुमार द्विवेदी की कविता के बोल रहे -
हम उनको वो हमको,
यूं ही एक दूसरे को बधाई देते रहे,
चहूं ओर खुशियों का आलम रहे,
देश में प्रेम भाईचारा सलामत रहे।
इस काव्य गोष्ठी का सफल संचालन कृष्णकुमार द्विवेदी ने किया।आभार प्रदर्शन जयप्रकाश सूर्यवंशी ने किया।