दिव्यांगो के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_725.html
बेरोजगार दिव्यांग बांधव को अर्थसहाय्य योजना
नागपुर। बिजली नगर, सदर, महानगर पालिका स्कूल में नागपुर महानगर पलिका एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बेरोजगार दिव्यांग बांधव को अर्थसहाय्य योजना के तहत उपायुक्त श्री भेलावी के मार्गदर्शन में और समाज कल्याण अधिकारी दिनकर उमरेडकर तथा रवि पौनिकर, उमेश गणवीर इनके उपस्थिती मे तीन दिवसीय तीन कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
इस कार्यक्रम में प्रमुखता से महाबँक पर्यवेक्षक चंद्रकांत नागपुरे, रामेश्वर उके, सुरेंद्र सरदारे, बालू मांडवकर, ज्योती बोरकर, प्रियंका बेले सहित अन्य दिव्यांग बांधव उपस्थित थे।