Loading...

आईजीजीएमसी टीम ने जीता कार्डियोलॉजी क्विज

                                

नागपुर। कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, विदर्भ चैप्टर ने रविवार 27 फरवरी को जेआर शॉ ऑडिटोरियम, आईएमए, नागपुर में फिजिकल मोड में एक इंटर मेडिकल कॉलेज क्विज का आयोजन किया था।  विदर्भ के 5 टीमों ने भाग लिया अर्थात् GMC नागपुर, IGGMC, नागपुर, NKPSIMS नागपुर, और JNMC सवांगी वर्धा से दो टीमें।


इस जोरदार मुकाबले में इंटर मेडिकल कॉलेज कार्डियोलॉजी क्विज 2022 में, इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागपुर की टीम का डॉ अंकिता खत्री, डॉ मोहसिन शेख और डॉ राहुल भिवगड़े ने प्रतिनिधित्व किया, जिन्होंने 205 अंक हासिल किए, उन्हें विजेता घोषित किया गया।  शासकीय मेडिकल कॉलेज, नागपुर का प्रतिनिधित्व डॉ सरांश बरई, डॉ रुचि अग्रवाल और डॉ शीतल बाहेकर ने किया, जो फर्स्ट रनर अप रहे।  

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, सावंगी टीम ए का प्रतिनिधित्व डॉ विद्याश्री हुलकोटी, डॉ अखिलेश अन्नदाता और डॉ धृव तलवार द्वितीय उपविजेता रहे। तीनों ने मुख्य अतिथि डॉ. मुकुंद देशपांडे के हाथों से संबंधित ट्राफियां और भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त किये।

प्रारंभ में अध्यक्ष सीएसआई, विदर्भ चैप्टर, डॉ अनिल जवाहिरानी ने स्वागतपर भाषण दिया। डॉ. मुकुंद देशपांडे, मुख्य अतिथि थे और डॉ. प्रदीप पी. देशमुख 'महा गुरु' और थर्ड अंपायर थे। डॉ महेश फुलवानी क्विज मास्टर थे। प्रश्नोत्तरी समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील वाशिमकर थे। आपने इस प्रतियोगिता को हार जीत से परे देखते हुए, बजाय ज्ञान परखने तथा आपको भविष्य हृदयरोग विज्ञान मे रुची और हृदयविदारक तज्ञ बनने की ओर आकर्षित करना बताया। 

डाॅ शांतनु सेनगुप्ता और डॉ पुष्करराज गडकरी स्कोरर थे, जबकि डॉ मनीष गनवानी टाइम कीपर थे। सचिव डॉ काशिफ सैयद ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। इसमें मुख्य रूप से सीएसआई के सदस्यों और मेडिकल छात्रों ने भाग लिया।
समाचार 3962817263796384772
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list