Loading...

वरिष्ठ कलाकारों ने स्नेह मिलन में बिखेरी गीत संगीत की मोहक छटा


नागपुर। जरीपटका स्थित जिंजर स्क्वायर मॉल में उपराजधानी के वरिष्ठ कलाकारों ने स्नेह - मिलन में अतीत के सुनहरे दिनों को संस्मृत किया। यह कार्यक्रम विविध भारती, मुंबई के सेवानिवृत्त सीनियर अनाउंसर देवनारायण नारनवरे 'मुन्ना' एवं गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करा चुके महानगर के सुपरिचित गायक राजेश बुरबुरे की संकल्पना पर आधारित था। प्रारंभ में दिवंगत कलाकारों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

बुरबुरे द्वारा संचालित स्विंगो रेस्टॉरेन्ट में हुए इस आयोजन में बबन लोखंडे, जगदीश राऊत, अविनाश गोंडाने आदि ने गीत - संगीत की सुमधुर छटा बिखेरी। इस अवसर पर नगरसेवक मनोज सांगोले मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। विशेष अतिथि एड. शैलेश नारनवरे ने आयोजन को अविस्मरणीय निरूपित किया।

मंच संचालक नारनवरे ने बताया कि उन्होंने वरिष्ठ उद्घोषक, फ़िल्म मेकर, रेडियो कलाकार, लेखक - निर्देशक महेशकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में इस क्षेत्र में पदार्पण किया था। गायक संजय थोरात ने किशोर कुमार की हूबहू आवाज़ में 'दीये जलते हैं, फूल खिलते हैं' गीत पेश कर वाहवाही बटोरी। गायिकाओं पुष्पा मानकर, विशाखा देशभ्रतार और स्मिता बुरबुरे ने भी मोहक अंदाज़ में विभिन्न गीत प्रस्तुत कर मुग्ध किया। 

इस अवसर पर सभी कलाकारों ने सम्मिलित रूप से राजेश बुरबुरे को पुष्पगुच्छ भेंट कर, कला-जगत को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। प्रत्युत्तर में बुरबुरे ने सभी की निस्वार्थ मित्रता को व्यक्त करता बेहतरीन गीत 'एहसान मेरे दिल पे, तुम्हारा है दोस्तों', पेश किया। तदुपरांत, सभी ने संयुक्त रूप से 'ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे' गीत के माध्यम से भावनाओं का इज़हार किया। प्रीतिभोज के साथ समापन हुआ।

कला 4725975143387948482
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list