उभरते सितारे में सुरों से 'महक उठी फिज़ा'
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_895.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम 'उभरते सितारे', जिसके अंतर्गत नवोदित कलाकारों द्वारा 'महक उठी फिज़ा' का बेहतरीन संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें सुपरिचित गायक पी. गणेश अतिथि के रुप में उपस्थित थे, जिनका स्वागत संयोजक युवराज चौधरी ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विविधता पूर्ण कला का प्रदर्शन किया।
जहां, चाणाक्ष चतुर्वेदी, ज्ञानेश्वरी पाटील, ईश्वा हेलगे, अनुष्का फुलझेले, आकाश मनपुखानी, नंदिनी बागड़े, मृणाल तेलरांधे, मीनाक्षी केसरवानी, रेखा जोशी, पूनम पाडिया, सुभाष पुरकाम, राजू मोरखड़े, परिणीति चतुर्वेदी ने सुंदर गीत सुनाए।
वहीं, संपूर्णा रे मंडल ने कविता पाठ के साथ-साथ शास्त्रिय नृत्य की भी प्रस्तुति दी, जिसमें कल्याणी बागड़े, मृणाल तेलरांधे, पूर्वी वैद्य और भानवी सिल्लोरी ने अपने शानदार नृत्य से समां बांध दिया।
नवोदित कलाकारों को आनंद डोंगरे, कृष्णा कपूर, प्रो. डॉ. शालिनी तेलरांधे, प्रो. लिपिका चक्रवर्ती, प्रदीप सोनी, डॉ. लता काले, अर्पिता सोनी ने बच्चों को बहुत सराहा।
कार्यक्रम में वैशाली मदारे ने सहयोग किया तथा बच्चों को पुरस्कृत भी किया। प्रशांत शंभरकर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक युवराज चौधरी ने किया।